Saturday, June 4, 2011

मेले में तब्दील हुआ रामलीला मैदान



बाबा रामदेव ने जैसे ही अनशन जारी रखने का एलान किया, रामलीला मैदान भारत माता की जयकार से गूंज उठा। ऐसा लगा मानो अनशन जारी रखने के फैसले मात्र से बाबा की जीत हो गई हो। तमाम स्त्री-पुरुष खुशी से झूमने-नाचने लगे। अनशन स्थल विशालकाय मेले में तब्दील हो गया है। बाबा के अनशन को लेकर चल रही सारी तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। शुक्रवार दोपहर तक 5 हजार लोग आ चुके थे। माना जा रहा है कि शनिवार सुबह तक अनशन स्थल पर 50 हजार से ज्यादा लोग आ जाएंगे। हालांकि यहां लोग अनशन पर आए हैं, लेकिन अनशन से एक दिन पूर्व खाने की लंबी लाइन लगी रही। कुछ लोगों ने कहा कि खाने की लंबी लाइन में लगने से अच्छा है कि अनशन आज से ही शुरू कर दें। अनशन स्थल पर आए कई लोग ऐसे हैं जो बाबा के योग से ठीक होकर खुद भी योगगुरु बन गए हैं। सफाई-सुरक्षा के इंतजाम : नगर निगम की तरफ से सौ सफाईकर्मी और कूड़ा उठाने के लिए 15 ट्रक लगाए गए हैं। कई एंबुलेंस भी खड़ी कर दी गई हैं। बाबा के समर्थकों को मच्छरों से बचाने के लिए फागिंग के भी इंतजाम हैं। एक मिनी अस्पताल भी तैयार हो गया हैं। यहां ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर इलाज के सभी जरूरी उपकरण हैं। सुरक्षा के कड़े प्रबंध के लिए जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है वहीं खाने पीने, सोने, शौचालय आदि की भी व्यवस्था हो गई है। यहां आने वाले लोगों के लिए बाबा की टीम ने भी पुख्ता प्रबंध किए हैं। सुरक्षा जांच के बाद अनशन समर्थक अपने-अपने राज्यों के स्टॉल पर पहुंच कर रजिस्ट्रेशन कराते हैं। ऐसे लोगों की संख्या पांच हजार तक पहुंच चुकी है। समर्थकों में छात्र और विधायक भी : बाबा के स्वयंसेवकों में हर वर्ग और तबके के लोग हैं। इनमें इंजीनियर, डाक्टर और एमबीए डिग्री धारी है। बाबा का साथ देने के लिए पानीपत की एमबीए छात्रा अनीता शर्मा भी आई हैं तो मॉस कम्यूनिकेशन की छात्रा सुषमा मलिक भी। कन्नौज से 15 एमबीए छात्र एक दल बनाकर आए हैं। अमरावती, महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा भी बाबा का समर्थन करने आए हैं। वह महाराष्ट्र सरकार को भी समर्थन दे रहे हैं। उनका कहना है कि महाराष्ट्र सरकार का उन पर भारी दबाव था कि बाबा के अनशन में न जाएं। उनके अनुसार, एक केंद्रीय मंत्री ने भी उन्हें फोन किया है, लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग हैं। उन्होंने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो महाराष्ट्र सरकार से समर्थन भी वापस ले लेंगे।

No comments:

Post a Comment