Thursday, June 16, 2011

बाबा ने अनशन तोड़ा, आंदोलन जारी रहेगा


भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पिछले नौ दिनों से आंदोलित योगगुरु बाबा रामदेव और उनके निकट सहयोगी बालकृष्ण ने रविवार को आध्यामिक गुरु श्रीश्री रविशंकर और संत समाज के आग्रह पर आमरण अनशन समाप्त कर दिया। हालांकि बाबा ने श्रीश्री रविशंकर के हाथों मौसमी का जूस पिलाकर अनशन तो तोड़ दिया लेकिन आंदोलन और सत्याग्रह जारी रखने का ऐलान किया है। बाबा रामदेव को स्वास्थ्य बिगड़ जाने के कारण तीन दिन पहले जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने उसने भेंट कर अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया था। शनिवार को उन्होंने बाबा के मान जाने के संकेत देते हुए कहा था कि हम भी बाबा की लड़ाई में पूर्ण सहयोग का संकल्प लेते हैं। रविवार को रविवार सुबह पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला बाबा रामदेव से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के खत्म होने के बाद आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर, प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू, जगतगुरू कृपालुजी महाराज, जनता पार्टी सुप्रीमो सुब्रह्ममण्यम स्वामी रामदेव से मिलने गहन चिकित्सा कक्ष में पहुंचे। उन्होंने बाबा से अनशन खत्म करने का आग्रह किया। करीब एक घंटे तक चली मुलाकात के बाद श्रीश्री रविशंकर ने मीडिया को बाबा रामदेव का अनशन टूटने की जानकारी दी। रविशंकर ने बाबा को मौसमी का जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। हालांकि बाबा ने अनशन तोड़ दिया है लेकिन अनियमित रक्तचाप (बीपी) और बोलने में दिक्कत के कारण वे दो दिन अस्पताल में ही रहेंगे। स्थिति सामान्य होने के कारण देर रात तक उन्हें आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया जाएगा। आचार्य बालकृष्ण ने अनशन तोड़ने के बाद रामदेव की ओर से लिखित वक्तव्य जारी किया, जिसमें उन्होंने सभी अनुयायियों से अनशन तोड़ने का आग्रह किया है। बाबा रामदेव ने कहा है कि कालेधन व भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह को एक संकल्प के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा। भारत स्वाभिमान यात्रा जारी रहेगी। आंदोलन का पहला चरण अनशन खत्म होने के बाद पूर्ण हो गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ देश एकजुट हुआ है और इस अभियान ने देश को जोड़ा है। बालकृष्ण ने कहा कि पिछली गलतियों से सबक लेकर इस बार पुख्ता रणनीति के साथ बिना बिना किसी परहेज सभी को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। हालांकि भावी रणनीति और इसमें शामिल होने वाले लोगों के बारे में बालकृष्ण संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। 

No comments:

Post a Comment