Saturday, January 8, 2011

अलग राज्य से कम कुछ भी मंजूर नहीं : टीआरएस

आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य के गठन संबंधी आंदोलन को धार देने वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने श्रीकृष्ण समिति की सिफारिशों को सिरे से खारिज कर दिया है। टीआरएस के मुखिया के.चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को यहां कहा कि तेलंगाना के लोग पृथक तेलंगाना राज्य से कम कुछ भी मंजूर नहीं करेंगे जिसकी राजधानी हैदराबाद होगी। तेलंगाना के मुद्दे पर बेमियादी भूख हड़ताल कर चुके राव ने कहा कि केंद्र ने यदि पृथक तेलंगाना का गठन नहीं किया तो वह इसके विरोध में फिर से बेमियादी भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की थी कि वे तेलंगाना के मसले पर हिचकिचाएं नहीं और आगे बढ़कर 9 दिसंबर, 2009 को किए अलग राज्य संबंधी वादे को पूरा करें। उधर, समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक होते ही यहां अलग राज्य के लिए लंबे समय से आंदोलनरत छात्र सड़कों पर उतर आए। उग्र छात्रों ने उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर में एक बस फूंक दी। छात्रों ने प्रदर्शन कर पथराव किया। छात्रों को तितर-.बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। छात्रों की संयुक्त कार्रवाई समिति ने श्रीकृष्ण समिति की रिपोर्ट के विरोध में शुक्रवार को तेलंगाना बंद का भी आह्वान किया है। पुलिस ने बताया कि तेलंगाना समर्थक छात्रों ने श्रीकृष्ण समिति की रिपोर्ट के विरोध में विवि परिसर से राजभवन तक मार्च निकालने की कोशिश की और पुलिस ने जब उन्हें रोका जो उन्हें पुलिस पर ही पथराव किया। इसमें चार छात्र घायल हो गए। घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त वाई गंगाधर ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। गड़बड़ी की आशंका से पुलिस ने राज्य भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। राज्य के गृह मंत्री पी.सबिता रेड्डी ने डीजीपी ए.अरविन्दा कुमार और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था का जायजा लिया।

No comments:

Post a Comment