तमिलनाडु की द्रमुक सरकार ने राज्य के गरीब लोगों में रंगीन टीवी वितरण करने की योजना के छठे चरण के तहत और दस लाख रंगीन टीवी खरीदने का फैसला किया है। तमिलनाडु में इस वर्ष मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। द्रमुक की यह योजना गरीबों में खासी लोकप्रिय है। राज्य सरकार ने अपने बयान में कहा है कि राज्य के विभिन्न जिला कलेक्टरों के अनुरोध के बाद मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की अगुवाई में विधायकों की एक समिति की समीक्षा बैठक में अतिरिक्त टीवी खरीदने का फैसला किया गया। सरकार ने कहा कि वर्ष 2006 में द्रमुक के सत्ता में आने के बाद से पार्टी ने 1.62 करोड़ टीवी खरीदे और अब तक पांच चरणों में 1.52 करोड़ परिवारों में इसका वितरण किया गया। रंगीन टीवी वितरण और दो रुपये में एक किलो चावल देने की योजना लागू करने का द्रमुक का वादा वर्ष 2006 में हुए विधानसभा चुनाव में जयललिता की अन्नाद्रमुक सरकार को सत्ता से बेदखल करने में मददगार साबित हुआ था।
No comments:
Post a Comment