Monday, January 10, 2011

गरीबों को और 10 लाख टीवी बांटेंगे करुणानिधि

तमिलनाडु की द्रमुक सरकार ने राज्य के गरीब लोगों में रंगीन टीवी वितरण करने की योजना के छठे चरण के तहत और दस लाख रंगीन टीवी खरीदने का फैसला किया है। तमिलनाडु में इस वर्ष मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। द्रमुक की यह योजना गरीबों में खासी लोकप्रिय है। राज्य सरकार ने अपने बयान में कहा है कि राज्य के विभिन्न जिला कलेक्टरों के अनुरोध के बाद मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की अगुवाई में विधायकों की एक समिति की समीक्षा बैठक में अतिरिक्त टीवी खरीदने का फैसला किया गया। सरकार ने कहा कि वर्ष 2006 में द्रमुक के सत्ता में आने के बाद से पार्टी ने 1.62 करोड़ टीवी खरीदे और अब तक पांच चरणों में 1.52 करोड़ परिवारों में इसका वितरण किया गया। रंगीन टीवी वितरण और दो रुपये में एक किलो चावल देने की योजना लागू करने का द्रमुक का वादा वर्ष 2006 में हुए विधानसभा चुनाव में जयललिता की अन्नाद्रमुक सरकार को सत्ता से बेदखल करने में मददगार साबित हुआ था।

No comments:

Post a Comment