Saturday, February 5, 2011

भ्रष्टाचार के महाराजा और महारानी भी गिरफ्तार हों


भ्रष्टाचार व महंगाई के खिलाफ राजग की महासंग्राम रैली की पूर्व संध्या पर भाजपा ने साफ किया कि वह भ्रष्टाचार के राजा की गिरफ्तारी से संतुष्ट नहीं है। पार्टी प्रवक्ता मुख्तार नकवी ने कहा कि भ्रष्टाचार के महाराजा व महारानी को भी गिरफ्तार किया जाए। नकवी शुक्रवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। बोले, भ्रष्टाचार की जांच के लिए संयुक्त संसदीय कमेटी (जेपीसी) बनने पर साफ हो जाएगा कि ये महाराजा, महारानी कौन हैं। उनके मुताबिक जिस देश में 400 नौकरियों के लिए दो लाख युवक जान जोखिम में डाल देते हैं, वहां अरबों-खरबों की लूट हो रही है। भाजपा विदेशों में जमा काला धन के मामले में जेपीसी पर कायम है। अगर सरकार की भूमिका भ्रष्टाचारियों को बचाने की रही, तो भाजपा जेपीसी की मांग पर अडिग रहेगी। जरूरत पड़ी तो भाजपा अपने सभी 1100 से अधिक विधायकों व सभी सांसदों से हलफनामा तक दिलवा देगी कि उनका कोई धन विदेशी बैंक में जमा नहीं है। प्रधानमंत्री बार-बार कह रहे हैं कि विदेशों में जिसका भी धन है, उनसे टैक्स लेकर बाकी धन छोड़ दिया जाएगा। यह उचित नहीं है। विदेशों में धन जमा करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा भी होना चाहिए। विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा बसपा को सरकार बनाने के लिए तो समर्थन नहीं करेगी, इस पर उन्होंने कहा कि भाजपा अगले दो दशक तक बसपा व सपा से कोई गठबंधन नहीं करेगी। बसपा सरकार जानती है कि महापौर के चुनाव में उनके हाथ कुछ नहीं आना है, इसलिए उसने इन सीटों पर कब्जा करने की तैयारी की है.

No comments:

Post a Comment