वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने केंद्र में सत्तारूढ़ संप्रग सरकार के प्रथम कार्यकाल में उन्हें अमेरिका के दबाव में हटाकर मुरली देवड़ा को पेट्रोलियम मंत्री बनाए जाने संबंधी विकिलीक्स के दावों को बेबुनियाद करार दिया। अय्यर ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा, वो खबरें बिल्कुल गलत हैं कि अमेरिका के नाखुश होने की वजह से मुझसे पेट्रोलियम मंत्रालय वापस ले लिया गया था। हां यह जरूर है कि मुझसे यह मंत्रालय वापस लिए जाने पर अमेरिका खुश हुआ होगा लेकिन अमेरिका के नाखुश होने की वजह से मुझसे पेट्रोलियम मंत्रालय वापस नहीं लिया गया और न ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उस रिक्त हुए स्थान पर नियुक्ति होने वाले शख्स का नाम तय करने के लिए अमेरिकी राजनयिक के पास गए थे। उन्होंने कहा कि विकिलीक्स के दावों पर हंगामा करने की कोई वजह नहीं। जब तक भाजपा के मनमाफिक बातें होती रही तब तक वो हल्ला मचा रहे थे। खुद पर आंच आई तो हालत देखने काबिल हैं। अगर भाजपा नेता अरुण जेटली के बारे में विकिलीक्स की खबरें झूठी हो सकती हैं तो एक कांग्रेस नेता की कथित राजनीतिक सहयोगी नचिकेता कपूर से जुड़ी सूचनाओं का भी झूठ होना मुमकिन है। नचिकेता कपूर को कांग्रेसी नेता कैप्टन सतीश शर्मा का राजनीतिक सहयोगी बताया जा रहा है। ईरान-पाक-भारत पाइपलाइन पर उन्होंने बताया कि इस परियोजना का खाका उन्हीं के कार्यकाल में तैयार किया गया था और यह मंसूबा अमेरिकी नीतियों के खिलाफ था। अय्यर ने कहा, पाइपलाइन की वह परियोजना एक व्यापक सोच का नतीजा थी और वह देश की ईधन सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिहाज से बहुत अहम थी। अमेरिका ने ईरान पर पाबंदियां लगा रखी थीं और वह इस परियोजना के खिलाफ था क्योंकि इससे ईरान को फायदा होता। अय्यर ने कहा, मैंने उस पाइपलाइन को चीन तक ले जाने का प्रस्ताव किया था ताकि पाकिस्तान गड़बड़ी न कर सके। उस परियोजना को प्रधानमंत्री समेत सभी संबंधित पक्षों के पास भेजा गया था ताकि उस पर अमल की दिशा में पहल हो सके|
No comments:
Post a Comment