Tuesday, March 15, 2011

मेजर जनरल ने मोदी को सफल कमांडर बताया


 सेना की गोल्डन कटार डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल आइएस सिंघा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को जमकर प्रशंसा कर डाली। सिंघा ने कहा-नरेंद्र मोदी में वह सारी खूबियां हैं जो एक सफल सैन्य कमांडर में होनी चाहिए। मेजर जनरल द्वारा मोदी के गुणगान के बाद खड़े हुए विवाद के बाद सेना ने यह कहकर मामले को शांत करने की कोशिश की कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। हालांकि सेना ने इस प्रशंसा को अनुचित करार देते हुए मेजर जनरल से जवाब तलब करने की बात भी कही है। बहरहाल, यह पहला मौका नहीं है जब मोदी की कार्यशैली को लेकिन किसी अधिकारी ने प्रशंसा की हो। इससे पहले भारतीय रतन टाटा और मुकेश अंबानी जैसी उद्योग जगत की कई नामी हस्तियां भी मोदी के काम करने के तरीके की बड़ाई कर चुकी हैं। अहमदाबाद के शाहीबाग स्थित पुलिस स्टेडियम में भारतीय सेना तथा गुजरात सरकार के सहयोग से तीन दिवसीय रक्षा शक्ति शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में मेजर जनरल आईएस सिंघा ने कहा कि मुख्यमंत्री मोदी में सेना के एक कमांडर जैसी खूबियां हैं। राज्य की किसी भी योजना का वे ब्लूपिं्रट तैयार करते हैं, फिर उसकी जमीनी हकीकत को समझकर किसी सेना के अधिकारी की तरह अपना निशाना साधते हैं। इस अवसर पर नरेंद्र मोदी ने केंद्र से आग्रह किया है कि देश में स्वदेशी हथियारों के निर्माण को बढ़ावा देना चाहिए। उद्यमियों तथा इंजीनियरों से आह्वान किया है कि वे देश में अत्याधुनिक हथियारों के निर्माण को बढ़ावा दें। मोदी ने गुजरात के समुद्री किनारों पर बसी तहसीलों के गांवों में नेवी एनसीसी के प्रशिक्षण की घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य में शस्त्र प्रदर्शनी से युवाओं में सेना के प्रति आकर्षण बढ़ा है। मोदी ने कहा कि गुजरात पड़ोसी देश पाकिस्तान की जल व थल सीमा से सटा हुआ है, पड़ोसी राष्ट्र कब आक्रामक हो जाए कुछ पता नहीं इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से गुजरात को समृद्ध व मजबूत बनाना आवश्यक है। मेजर जनरल सिंघा की टिप्पणी को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सेना मुख्यालय ने कहा है-अगर अफसर ने ऐसा कहा है तो उसका बयान व्यक्तिगत स्तर पर है, अनुचित भी है। इस मुद्दे पर मेजर जनरल से जवाब तलब किया जाएगा|

No comments:

Post a Comment