Monday, March 28, 2011

प्रोन्नति में कोटे के लिए अब दलितों ने रोका रेल ट्रैक


जाटों के बाद रविवार को दलित रेलवे को करीब ढाई घंटे तक हलकान किए रहे। सरकारी नौकरियों में प्रोन्नति के लिए कोटा तय किए जाने, आरक्षण पर न्यायिक दखल रोकने समेत विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को हजारों दलितों ने सहारनपुर जिले में रेल ट्रैक जाम कर दिया। साथ ही ट्रेनों पर पथराव किया। प्रदर्शन व हंगामे के कारण जनशताब्दी और उज्जैनी एक्सप्रेस समेत करीब दर्जन भर ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ। केंद्र सरकार से आरक्षण को संविधान की नौवीं सूची में शामिल करने, आरक्षण के मसले पर न्यायिक दखल रोकने व सरकारी विभागों में दलितों के लिए पदोन्नति कोटा तय किए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर दलित कई माह से आंदोलित हैं। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आरपी सिंह और संगठन के नेता विनोद तेजियान के आह्वान पर रविवार को हजारों दलितों ने गांधी पार्क में सभा की और फिर डीएम को ज्ञापन देने कलक्ट्रेट की ओर कूच किया। वाहनों पर सवार तमाम लोग कचहरी पुल पर चढ़ गए, जबकि बहुत से लोगों ने अपने वाहनों को रेल पटरियों पर खड़ा कर दिया। शाम 4.10 बजे आंदोलनकारियों ने पथराव कर देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस को रोक दिया। एक खाली इंजन पर भी पथराव किया और उसे वापस जाने को विवश कर दिया। सूचना पर डीएम-एसएसपी मौैके पर पहुंचे और संघर्ष समिति के नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया। कमिश्नर सुरेश चंद्रा और डीआईजी भोलानाथ तिवारी ने दलितों की मांगों को गृह मंत्रालय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद आरपी सिंह और विनोद तेजियान ने प्रशासन को तीन माह का समय देते हुए ट्रैक खाली करने की घोषणा की|

No comments:

Post a Comment