Sunday, May 15, 2011

मां, माटी और मानुष की जीत : ममता


पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत को ममता बनर्जी ने मां माटी मानुष की जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि सही मायने में यह लड़ाई स्वतंत्रता की लड़ाई जैसी थी। यह जीत एतिहासिक है। उन्होंने कहा कि बेहतर शासन, निष्पक्ष प्रशासन और जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली नई सरकार की प्राथमिकताएं होंगी। शुक्रवार को चुनाव नतीजों के रुझान पर सुबह से नजर रख रहीं ममता को जब यकीन हो गया कि परिवर्तन हो गया, तो दोपहर 12 बजे वह अपने कालीघाट आवास से बाहर निकलीं। वहां मौजूद सैकड़ों समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। जीत से हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है, कार्यकर्ता शांति और संयम बनाएं रखें। कहीं ऐसी स्थिति पैदा नहीं होने दें, जिससे राज्य का माहौल बिगड़े। यह पहाड़ और जंगल के वासियों, असहाय और जनजातीय लोगों की जीत है। यह जीत उन शहीद कार्यकर्ताओं को समर्पित है, जिन्होंने बदलाव के लिए चले लंबे संघर्ष में अपनी जान दे दी। इस मौके पर विश्व कवि रवींद्रनाथ टैगोर को याद करते हुए कहा कि हम सभी गुरुदेव की 150वीं जयंती समारोह मना रहे हैं, तब तृणमूल की यह जीत बहुत मायने रखती है।


No comments:

Post a Comment