Monday, May 9, 2011

सबके निशाने पर आई मायावती सरकार


ग्रेटर नोएडा के भट्ठा पारसौल की घटना के बाद सरकार के खिलाफ विपक्ष के तेवर आक्रामक हो गये हैं। सभी दलों ने इस प्रकरण की निन्दा की है। प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव के नेतृत्व में सोमवार को सपा का जांच दल मौके पर जाएगा। भाजपा ने भी घटना के विरोध में सोमवार को गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा में काला दिवस मनाने के साथ मंगलवार को गौतमबुद्धनगर बंद करने का भी आह्वान किया है। कांग्रेस ने सीबीआइ जांच कराने की मांग करते हुए मौके पर प्रतिनिधिमंडल भेजने की बात कही है। रालोद ने मौके पर जा रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह और सांसद जयंत चौधरी सहित नेताओं-कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लोकतंत्र पर कुठाराघात करार दिया है। भाकपा माले ने सोमवार को सूबे में काला दिवस मनाने का एलान किया है। भारतीय किसान यूनियन ने भट्ठा पारसौल के किसानों को अपने समर्थन की घोषणा की है। सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि पूंजीपतियों और बिल्डरों को लाभ पहुंचाने के लिए बसपा सरकार पुलिस बल के जरिए किसानों की जमीन औने-पौने दामों पर अधिग्रहीत कर रही है। केंद्र को प्रदेश में इस प्रकार से की जा रही कार्रवाई में हस्तक्षेप करना चाहिए। यादव ने कहा कि इस घटना की जांच के लिए सपा का दल सोमवार को मौके पर जाएगा और उसकी रिपोर्ट पर अगली रणनीति तय की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व वाले इस जांच दल में राष्ट्रीय महासचिव मोहन सिंह, सांसद राम किशुन यादव, सांसद यशवीर सिंह, विधायक शाहिद मंजूर, पूर्व विधायक नरेंद्र भाटी व साहब सिंह और राज्य कमेटी सदस्य जितेंद्र यादव होंगे। भाजपा ने भट्ठा पारसौल गांव में किसानों पर हुई गोलीबारी के लिए मुख्यमंत्री को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए सीबीआइ जांच की मांग की है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने पत्रकार वार्ता में कहा सरकार औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों की उपजाऊ जमीन को अधिग्रहीत कर रही है। उन्होंने कहा कि सोमवार को काला दिवस के दौरान पार्टी कार्यकर्ता जुलूस निकाल कर ज्ञापन देंगे। प्रदेश कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डा. रीता बहुगुणा जोशी ने घटना की उच्चस्तरीय जांच हाईकोर्ट के जज अथवा सीबीआई से कराये के साथ घायलों का नि:शुल्क इलाज कराने और मृतकों के परिवारजनों को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने मांग की है। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह और प्रदेश महासचिव अनिल दुबे ने कहा है कि उनकी पार्टी पूरी तरह किसानों के साथ है। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन भइया ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा है कि मायावती सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा यह घटना सरकार के हिटलरशाही रवैये की परिचायक है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता अवधेश वर्मा ने भट्ठा पारसौल के किसानों को समर्थन देने का एलान किया है।


No comments:

Post a Comment