Tuesday, May 3, 2011

लादेन की मौत पर राजनीतिक चर्चा


अंतरराष्ट्रीय समुदाय विशेष तौर पर पाकिस्तान को ऐसे संगठनों की सभी गतिविधियां पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में मिलकर काम करना चाहिए जो सभ्य समाज के समक्ष खतरा उत्पन्न करते हैं और निर्दोष लोगों की हत्या में संलग्न हैं -मनमोहन सिंह (भारतीय प्रधानमंत्री)
ओसामा का पाकिस्तान में मारा जना यह साबित करता है कि आतंकियों को पाकिस्तान में पनाह मिलती है। इनमें मुंबई हमले को अंजाम देने वाले आतंकी भी हैं -पी चिदंबरम (भारतीय गृह मंत्री)
पाकिस्तान में सीमा पर बरसों से आतंकी ट्रेनिंग सेंटर संचालित किए जा रहे थे। इस बारे में हमने बार-बार पाक सरकार को आगाह किया, लेकिन उनकी ओर से हमेशा ही नकारा जाता रहा। मगर अब लादेन के पाकिस्तान में मारे जाने से इस बात का खुलासा हो गया कि पाकिस्तान आतंकियों की मदद कर रहा है -रक्षा मंत्री एके एंटनी
ओसामा को राजधानी इस्लामाबाद के ठीक पिछवाड़े में मारा गया। यह इस सचाई का अंतिम सत्यापन है कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है -रविशंकर (भाजपा प्रवक्ता)
अमेरिका कई बार ओसामा को मारने के दावे कर चुका है। ऐसे में कैसे यकीन किया जाए? अमेरिका ने ही लादेन को खड़ा किया था और उसी ने दहशतगर्द करार दे दिया। इस्लाम में आतंकवाद की कोई गुंजाइश नहीं है -मौलाना मुहम्मद इस्लाम कासमी, सदस्य, आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड
हम नहीं जानते कि अमेरिका की नजर में कितने लादेन हैं। हम आतंकवाद का हमेशा विरोध करते आए हैं और मरते दम तक करते रहेंगे। देश व दुनिया में अमन, शांति बरकरार रहे, यही हमारी दुआ है -मुफ्ती अहसान कासमी, दारुल उलूम के फतवा विभाग के अध्यक्ष, देवबंद
ओसामा अमेरिका की पैदावार है। अरब देशों में चल रहे खराब हालात से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए अमेरिका ने यह नया शोशा छोड़ा है। आर्थिक कारणों से पाकिस्तान की भूमिका शुरू से ही संदिग्ध रही है और अमेरिका के इशारे पर काम करना उसकी मजबूरी है -मौलाना नदीमुल वाजदी, अरबी विद्वान
आतंकवादी का कोई मजहब नहीं होता। हां, जहां तक मुसलमानों का ताल्लुक है तो पैगम्बरे रसूल के उम्मती आतंकवाद के हिमायती नहीं हो सकते। मुसलमानों ने हमेशा ही लादेन की मुखालफत की -मौलाना बदर रजा खां वस्तानवी का नो कमेंट दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना गुलाम मुहम्मद वस्तानवी से जब इस बाबत दैनिक जागरण ने दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि फिलवक्त वह देवबंद से बाहर हैं और इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे


No comments:

Post a Comment