Monday, February 27, 2012

‘यूपी की तकदीर बदलने आया हूं’

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों का तूफानी दौरा कर लोगों से अपील की कि सबको आजमा लिया, अब पांच साल कांग्रेस को दें। उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश की तकदीर बदलने के इरादे के साथ निकले हैं। चरथावल विधानसभा क्षेत्र में सपा-बसपा पर तीखे हमले करते राहुल गांधी ने हुए एक राज का खुलासा किया। कहा कि सपा के कुछ लोग 2009 में हमसे डील करने आए थे। उनका प्रस्ताव था कि कांग्रेस पांच-दस सीटें लेकर बाकी सीटें उन्हें दे दे तो क्लीन स्वीप हो जाएगा। केंद्र में कांग्रेस सत्तासीन रहे और प्रदेश में साइकिल का राज होगा। इस प्रस्ताव को हमने खारिज कर दिया। चुनाव हुआ और जब नतीजे आए तो पंजा मजबूत हुआ। साइकिल पीछे खिसकी। चरथावल में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि आज मुसलमानों के हिमायती बनने वाले मुलायम ने तीन बार मुख्यमंत्री रहते हुए आरक्षण क्यों नहीं दिया। राहुल ने बिजली मुफ्त देने और बेरोजगारी भत्ता देने के वायदे पर भी उनकी खिंचाई की। शामली (प्रबुद्धनगर) में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 22 वर्षों में गैर-कांग्रेसी सरकारों ने लोगों की जिंदगी बदतर बना दी है। उन्होंने कहा कि वह बातें करने नहीं बदलाव के लिए आए हैं ताकि युवाओं को रोजगार तथा किसानों को बिजली, पानी, खाद आसानी से मिल सके। लखनऊ में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो आम आदमी की आवाज लखनऊ में गूंजेगी। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी ने कहा कि प्रदेश में इस बार जनता ने ताला बदल दिया है और सत्ता की चाबी अपने हाथ में ले ली है। रैली को संबोधित करते हुए रालोद के जयंत चौधरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इतिहास रचने जा रही है। कांग्रेस-रालोद की सरकार बनने पर खेत व गांव की तस्वीर बदलेगी। मायावती पर व्यंग्य कसते हुए जयंत ने कहा कि मायावती कहती है कि लखनऊ की सत्ता की चाबी उनके पास है जबकि प्रदेश की जनता ने वह ताला ही बदल दिया है जिसकी चाबी लिए मायावती घूम रही हैं। अलीगढ़ और मुरादाबादमें राहुल गांधी ने कहा कि आज जो उत्तर प्रदेश बदहाल है उसके लिए पिछले 22 सालों में रही सपा, भाजपा और बसपा की सरकारें जिम्मेदार है, प्रदेश की जनता के पैसा इन तीनों ने लूटा है। अलीगढ़ में कोल विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी विवेक बंसल और शहर विधान सभा के प्रत्याशी योगेश दीक्षित के समर्थन में हुई सभा में उन्होंने केंद्र की लाभकारी योजनाओं का जिक्र किया। दिल्ली में आम आदमी की सरकार आई, मनरेगा योजना के तहत रोजगार दिया और इसकी मायावती भाजपा नेताओं ने आलोचना की कि इससे रोजगार नहीं मिले तथा पैसा कहां से आयेगा। किसानों के लिए बैंक के दरवाजे खोलते हुए 60 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया। 

No comments:

Post a Comment