Friday, September 21, 2012

योजनाओं को लेकर जनता को गुमराह कर रही कांग्रेस




ठ्ठ जागरण संवाददाता, ऊना मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने यहां कहा कि योजनाओं को लेकर कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने डीजल पर वैट कम कर जनता को राहत पहुंचाई है। कर्मचारियों व पेंशनर्स की मांगों को पूरा करने वाली सरकार ने आम जनता को भी हर क्षेत्र में राहत देने की कोशिश की है। मुख्यमंत्री बुधवार को ऊना के टाउन हाल में भाजपा की ओर से आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने चुनावी वादों से बढ़कर जनकल्याण व विकास कार्य किए हैं। ऊना जिले में स्वां की सहायक 73 खड्डों के तटीकरण के लिए सरकार द्वारा 600 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है। इसके साथ ही 90 करोड़ रुपये से बंगाणा-धनेटा सुंरग का कार्य भी जल्द शुरू होगा। शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं जिनमें अटल स्कूल वर्दी योजना व चार हजार मेधावी विद्यार्थियों को नेटबुक देना शामिल है। ऊना जिले में दसवीं कक्षा में टॉप रहने वाले 370 विद्यार्थियों को नेटबुक दी जाएंगी। अटल स्कूल वर्दी योजना, अटल एंबुलेंस योजना, सीएफएल सरकार के घोषणा पत्र में नहीं था, लेकिन सरकार ने घोषणा पत्र से बढ़कर जनता को सुविधाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 16 लाख 31 हजार राशनकार्ड धारकों को विशेष उपदान योजना के तहत प्रतिमाह तीन दालें, दो खाद्य तेल व नमक सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। केंद्र सरकार चावल, चीनी व तेल के कोटे पर कट लगा रही है। प्रदेश के कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर पे-स्केल देने के साथ सौ फीसद एरियर का भुगतान किया जा चुका है। इसके अलावा 4-9-14 व ग्रेड-पे का लाभ भी कर्मचारी वर्ग को दिया है। दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी बढ़ाकर 150 रुपये की गई है। प्रदेश भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और भारी बहुमत हासिल कर दोबारा सरकार बनाएगी। कांग्रेस कर्मचारियों को प्रताडि़त करने वाली सरकार है, जबकि भाजपा कर्मचारी हित में काम करती है। इससे पहले उन्होंने 70 करोड़ से अधिक विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें 50 करोड़ 48 लाख रुपये से ऊना में बनने वाले आधुनिक बस स्टैंड का शिलान्यास भी शामिल है।

दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण पेज -4,20-9-2012  jktuhfr 

No comments:

Post a Comment