काम करने में विास रखती है बसपा : मायावती
बसपा सुप्रीमो व प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने बुधवार को जनपद गौतमबुद्धनगर के तीनों विधानसभा प्रत्याशियों की संयुक्त चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा वायदों में नहीं काम करने में विास रखती है। सरकार बनने के बाद ही आर्थिक बजट के आधार पर सर्वजन के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई जाती हैं। इसलिए पार्टी ने कभी भी अपना लोकलुभावना चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं किया। उन्होंने विरोधी पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्र के बहकावे में न आने की सलाह दी है। भाषण के दौरान मायावती कांग्रेस, सपा और भाजपा पर जमकर बरसीं। सबसे अधिक निशाने पर कांग्रेस पार्टी रही। मायावती ने कहा कि प्रदेश में 40 वर्षो तक लंबा शासन करने के बावजूद कांग्रेस पार्टी जब कुछ खास नहीं कर पाई तो पांच वर्षो में क्या कर लेगी। कांग्रेस ने चुनावी वायदे को पूरा नहीं किया है। महंगाई के लिए जिम्मेदारी ठहराते हुए कहा कि 22 वर्षो से सत्ता की भूखी चली आ रही कांग्रेस को यदि सरकार बनाने का मौका मिला तो प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के तहत प्रदेश को विदेशी कंपनियों के हवाले कर दिया जाएगा। यहां के लोगों को दूसरे प्रदेशों की ओर जाना मजबूरी बन जाएगी। भाजपा की सरकार आने पर साम्प्रदायिक ताकतों को बढ़ावा मिलेगा। सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि सपा की सरकार आई तो गुंडों और माफियाओं का राज शुरू हो जाएगा। महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल हो जाएगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा आदि स्थानों पर धंधा कर रहे कारोबारियों का रहना मुश्किल हो जाएगा। विदेशी बैंक में जमा काले धन के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा दोनों को कटघरे में खड़ा किया। मायावती ने कहा कि बसपा के बढ़ते जनाधार को देख विरोधी पार्टियां मिलकर समय-समय पर तरह- तरह के गलत आरोप लगाती रही हैं लेकिन आरोप की परवाह किए बिना सरकार ने अपने सीमित संसाधनों के बल पर ऐतिहासिक कार्य किया है। सर्व समाज का पूरा ध्यान रखा गया। खासकर मुस्लिम, पिछड़ों व दलितों को तरजीह दी गई। अपर कास्ट के उत्थान के लिए भी काम किया गया। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सर्वसमाज के स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों को उतारा गया है। दलितों के उत्थान के लिए 25 लाख के ठेकों में आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई। प्रदेश वासियों को 24 घंटे बिजली मिल सके इसके लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सड़क की बेहतर व्यवस्था की गई। भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को अन्य सरकारों की अपेक्षा रिकॉर्ड तोड़ मुआवजा दिया गया लेकिन विरोधी पार्टियों के नेताओं ने माहौल को खराब करने के लिए भड़काने का काम किया लेकिन किसानों ने सहयोग दिया है। उत्तर प्रदेश के बंटवारे के मुद्दे पर कहा कि इससे संबंधित पत्र केंद्र सरकार को भेज दिया गया है, जो असेंबली से प्रस्ताव पास हो चुका है। डा. अंबेडकर गांव विकास व शहरी समग्र विकास कांशीराम योजना के तहत समग्र विकास की नई पहल की गई है।
No comments:
Post a Comment