सरकार बनी तो खेल को मिलेगी तवज्जो मुलायम
कानपुर को खेल और खिलाड़ियों का शहर बताते हुए समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह ने यहां कहा कि एक जमाना था जब यहां से बड़े खिलाड़ी निकलते थे। अब सुविधाएं न मिलने के कारण यहां खेल का खात्मा होता जा रहा है और युवा अब खेल में रुचि नही ले रहे है। मुलायम ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो खेल को बढ़ावा मिलेगा। खिलाड़ियों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी और रोजगार करने के लिए आर्थिक सहायता मिलेंगी। कानपुर में कैंट के रामलीला मैदान में सपा सुप्रीमों मुलायम ने युवाओं को आकषिर्त करने के लिए उनसे लंबे चौड़े वायदे किए। उन्होंने कहा कि कानपुर खिलाड़ियों और व्यापारियों का शहर हुआ करता था, लेकिन बसपा सरकार द्वारा पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध न कराने के कारण खिलाड़ियों का अब खेल से मन उचटता जा रहा है। मुलायम ने युवाओं से कहा कि 18 साल के युवको को वोट देने का अधिकार समाजवादी पार्टी ने ही दिलाया, इसलिये वे समाजवादी पार्टी को वोट दें और पार्टी उनकी अच्छी शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था करेगी और जब तक उन्हें रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक उनको बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। व्यापारियों का शहर होने के कारण कानपुर के व्यापारियों से उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में केवल व्यापारियों का शोषण ही हुआ है और व्यापारी शोषण के डर से पलायन कर रहे हैं या अपना व्यापार छोड़ने को मजबूर हो रहे है, इसलिये सपा की सरकार बनते ही व्यापारियों का शोषण समाप्त कर उन्हें सम्मान से व्यापार करने दिया जाएगा, उनकी दिक्कतों और परेशानियों को दूर किया जाएगा। प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी की सरकार को भ्रष्ट और नोट गिनने वाली सरकार बताते हुए मुलायम ने कहा कि राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही गरीबों के पचास हजार रुपए तक के कज्रे पहले दिन ही माफ कर दिए जाएंगे, ‘कन्या विद्या धन’ योजना शुरू कर दिया जाएगी। बेरोजगारी भत्ता शुरू कर दिया जाएगा। छावनी इलाका जहां मुलायम की आज रैली थी वह मुस्लिम बुनकर अंसारी बहुल इलाका था इसलिये उन्होंने मुसलमानों को आकषिर्त करने के लिये कहा कि आज बुनकर परेशान हैं क्योंकि उसको न तो सूत मिल रहा है और न ही उसकी मेहनत के हिसाब से पैसे। अगर सपा की सरकार आई तो बुनकरों का विशेष ख्याल रखा जाएगा। सभा में सपा के मुंबई नेता अबू आसिम आजमी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की आलोचना करते हुये कहा कि कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में कोई जनाधार नही है।
No comments:
Post a Comment