Saturday, February 18, 2012

मंदिर बनाने में मदद करो, मस्जिद बनवा देंगे


उत्तर प्रदेश में हर चरण के मतदान के साथ ही भाजपा की उम्मीदें भी बढ़ रही हैं। यही कारण है कि सत्ता की दौड़ में शामिल होने का दावा शुरू हो गया है। इस दावे को ठोस करने के लिए कांग्रेस के मुस्लिम आरक्षण कार्ड के जवाब में भाजपा ने अपना मंदिर कार्ड खेल दिया है। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मुसलमानों से कहा कि वे अयोध्या में मंदिर निर्माण में मदद करें, पंचकोसी के बाहर मस्जिद बनवा दी जाएगी। चित्रकूट के सगवारा की जनसभा में चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद गडकरी मंदिर मुद्दे को उछाल दिया। उन्होंने कहा, अयोध्या पर अदालत के फैसले से स्पष्ट हो गया कि रामलला जहां विराजमान हैं वही जन्मभूमि है। लिहाजा मुसलमानों को मदद करनी चाहिए। हां, यह वादा है कि पंचकोसी के बाहर मस्जिद जरूर बनेगी। गडकरी को बाबूलाल कुशवाहा को पार्टी में शामिल करने से बुंदेलखंड में इसका फायदा पार्टी को मिलता दिख रहा है। गडकरी का दावा है कि इससे पार्टी की ताकत और बढ़ेगी। वह सीटों का दावा तो नहीं करते हैं लेकिन दो टूक कहते हैं, हम सत्ता की लड़ाई में हैं। गडकरी के लिए उत्तर प्रदेश नया है। खासकर कानपुर, जहां वह पहली बार आए थे। जनसभा में उन्होंने कानपुर की हालत का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने इस शहर का नाम पूर्व के मैनचेस्टर के रूप मे सुना था, लेकिन सड़कों से गुजरने के बाद हकीकत उल्टी नजर आई। किदवई नगर की सभा में उन्होंने इसका जिक्र किया और वादा किया कि भाजपा सत्ता में आई तो कानपुर को फिर से पुराना दर्जा मिलेगा। यूपी के हालात के लिए सपा-बसपा के साथ वह कांग्रेस को ज्यादा जिम्मेदार मानते हैं। खासकर राहुल गांधी को लेकर उनकी भाषा तल्ख और कटाक्षपूर्ण हो जाती है। व्यंगात्मक लहजे में गडकरी अपनी हर सभा में राहुल की तुलना क्रिकेटर सौरव गांगुली से करते हैं, जिन्होंने मैच जीतने के बाद शर्ट हवा में उछाल दी थी। गडकरी ने कहा कि अगर कांग्रेस जीत गई तो राहुल अपने कपड़े भी उतार देंगे।

No comments:

Post a Comment