Wednesday, February 29, 2012

वादाखिलाफी की तो पांच साल तक पछताना पड़ेगा


समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बसपा सरकार निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी भ्रष्ट सरकार पहले कभी नहीं देखी। सभा में लोगों से सवाल किया, इस बार सपा की सरकार बनवा रहे हो? जवाब हां में मिलने पर वादा किया कि सरकार बनने पर प्रदेश की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल देंगे। यह भी कहा, मैं वादा खिलाफी नहीं करता, वादा खिलाफी की तो पांच साल पछताना पड़ेगा। सपा मुखिया बुधवार को रामपुर के स्वार में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सूबे में सपा की सरकार बनने पर किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे। हर हाल में 18 घंटे बिजली मिलेगी। बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जाएगा। घोटालेबाजों की जांच कराके सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। चुनावी सभा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां ने बसपा व कांग्रेस के प्रति हमलावर तेवर रखने के साथ-साथ राष्ट्रीय लोकमंच को भी निशाने पर लिया। बाटला हाउस कांड की चर्चा करते हुए कहा कि होनहार तालिबे इल्मों को आतंकवादी बता कर मौत के घाट उतार दिया गया था।

No comments:

Post a Comment