Tuesday, February 14, 2012

बदल दो यूपी की तस्वीर : राहुल


दिन रात मेहनत कर महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली को अमीर बनाने वालों से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने अब यूपी की तस्वीर बदलने का आह्वान किया है। राहुल ने सोमवार को प्रतापगढ़ और फतेहपुर में चुनावी सभाओं में कहा कि बहुत नाटक हो गया। गैर कांग्रेसी सरकारों को दिया गया 22 साल कम नहीं है। जब तक यूपी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो जाता, मैं यहां से हटने वाला नहीं हूं। राजग पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि गांवों में रोजगार नहीं था और 2004 के लोकसभा चुनाव में इंडिया शाइनिंग का नारा दिया जा रहा था। कांग्रेस की सरकार बनने पर मनरेगा के तहत गांव में 100 दिन के रोजगार दिया गया। हजारों करोड़ रुपया भेजे गए, लेकिन यूपी की मुख्यमंत्री मायावती ने इसको नाटक बताया। मुलायम सिंह रोजगार नहीं बेरोजगारी भत्ता देने की बात करते हैं। उन्होंने वादा नहीं काम करने में विश्वास रखने की बात करते हुए कहा कि राजग समेत विपक्ष भले ही विरोध कर रहा है, लेकिन भोजन के अधिकार की योजना को पास कराकर ही रहेंगे। इसके तहत हर गरीब परिवार को 33 किलो राशन मिलेगा। पूरे हिंदुस्तान में कोई भूखा नहीं रहने पाएगा। मुलायम पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मुफ्त में बिजली देने की बात कर रहे हैं, जबकि हर कोई जानता है कि सपा की सरकार में बिजली नहीं मिली, बिल जरूर मुफ्त में आया।

No comments:

Post a Comment