यूपी में न समर्थ न लेंगे न देंगे आडवाणी
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने स्पष्ट कहा कि यूपी में भाजपा की बहुमत वाली सरकार नहीं बनी तो किसी को समर्थन न देंगे और न ही लेंगे। श्री आडवाणी ने बृहस्पतिवार को यहां एक सभा में कहा कि पार्टी अपने बलबूते पर सरकार बनाएगी। सरकार यदि किन्हीं कारणों से नहीं बनी तो किसी भी दल से समझौता नहीं किया जाएगा। उनका कहना था कि वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण नीति की चल रही गलाघोंट प्रतियोगिता में भाजपा सभी वगरे के लिए सही निर्णय लेने में सक्षम है। रानी लक्ष्मीबाई की कर्मस्थली पर उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मतदान अनिवार्य कर दिया जाए। लोग मतदान करना अपना कर्तव्य समझ लें। गुजरात में मतदान के लिए अनिवार्य कानून पारित हुआ है, लेकिन राज्यपाल से अभी तक अनुमोदन नहीं मिला है। गुजरात सरकार ने उस कानून में प्रावधान किया है कि मत नहीं डालने वालों को अगले चुनाव में मतदान करने से वंचित कर दिया जाए। बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाए जाने के बारे में स्पष्ट बोलने से कन्नी काटते हुए आडवाणी ने कहा कि हिन्दी राज्यों के बड़े होने से वे बीमारू राज्य हो गए इसीलिए अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने यूपी, मध्य प्रदेश और बिहार को काटकर उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ तथा झारखंड बना दिया। इससे नए राज्यों में जर्बदस्त विकास हुआ। खुशी की बात यह है कि इस राज्यों का गठन के संबन्ध में संसद ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया था। उनका कहना था कि वाजपेयी सरकार तेलांगाना को ही अलग राज्य का दर्जा देना चाहती थी, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का एक घटक तेलगूदेशम इसके लिए तैयार नहीं था और गठबंधन अपने किसी घटक दल की राय के बिना ऐसे निर्णय नहीं लेता था। उन्होंने कहा कि यदि नदियों को जोड़ने की वाजपेयी सरकार की मंशा पूरी हो गई होती तो बुंदेलखंड में कभी सूखा नहीं पड़ता। दूसरे क्षेत्रों में बाढ नहीं आती। पूरा राज्य खुशहाल रहता। अयोध्या में मंदिर निर्माण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश की इच्छा है कि वहां सुन्दर भव्य मंदिर बने। वह तो चाहते हैं कि केवल राममंदिर ही न बने बल्कि पूरे देश में रामराज की स्थापना हो जाए। उनका कहना था कि सांप्रदायिक दंगों के लिए सपा, बसपा, कांग्रेस तीनों बहुसंख्यकों को ही अपराधी ठहराते हैं। यह देश के लिए किसी भी दशा में ठीक नहीं है। इससे वोट चाहे जिसका बढ़े लेकिन समाज में दूरियां बढती हैं। मनमोहन सरकार को सबसे भ्रष्ट बताते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पंडित नेहरू से आज तक कोई ऐसा मंत्रिमंडल नहीं रहा है, जिसके इतने मंत्री जेल गए हों। भ्रष्टाचार सरकार की जैसे मूलनीति में आ गया हो। (एजेंसी) देश की इच्छा है कि अयोध्या में सुन्दर भव्य मंदिर बने.. वह तो चाहते हैं कि केवल राममंदिर ही न बने बल्कि पूरे देश में रामराज की स्थापना हो जाए वोट बैं क के लिए तु ष्टिकरण नीति की चल रही गलाकाट प्रतियोगिता में भाजपा सबसे बे हतर है कहा, सांप्रदायिक दंगों के लिए सपा, बसपा, कांग्रेस तीनों बहुसंख्यकों को ही अपराधी ठहराते हैं. यह देश के लिए किसी भी दशा में ठीक नहीं है.इससे वोट चाहे जिसका बढ़े लेकिन समाज में दूरियां बढती हैं|
No comments:
Post a Comment