Saturday, July 16, 2011

पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए शुक्रवार को छह सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए

कोलकाता, जागरण ब्यूरो : पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए शुक्रवार को छह सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए। आज नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि खत्म होने के बाद विधानसभा के सचिव यादवलाल चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस के डेरेन ओब्रायन, देवब्रत बनर्जी, सुखेंदू शेखर राय, सृंजय बोस तथा कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य और माकपा के सीताराम येचुरी को राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित कर दिया। उन्होंने बारी-बारी से नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। विदेश में होने के कारण श्री येचुरी प्रमाण पत्र लेने के लिए विधानसभा में उपस्थित नहीं थे। इस मौके पर माकपा नेता अनिसुर्रहमान, विधानसभा के मुख्य सचेतक शोभन चटर्जी और कांग्रेस के देवब्रत बसु सहित कई नेता मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बंगाल से राज्यसभा की छह सीटों के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि मंगलवार को छठे उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य ने नामांकन दाखिल किया। माकपा के एक और तृणमूल के चार उम्मीदवारों ने पहले ही अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया था। छह उम्मीदवारों के अतिरिक्त और किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा। राज्यसभा की कुल छह सीटों के लिए छह उम्मीदवारों का ही पर्चा दाखिल हुआ था। शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तक छह उम्मीदवार ही मैदान में थे। अपरान्ह 3 बजे नामांकन वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के साथ ही विस सचिव ने रास चुनाव के अधिनियम के तहत छह सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। बंगाल के छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। राज्यसभा को छह सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

No comments:

Post a Comment