साल 2010 को केंद्र सरकार व कांग्रेस का भ्रष्टाचार वर्ष घोषित करते हुए भाजपा ने सरकार पर इस साल 2 लाख 50 हजार करोड़ रुपए के घोटालों का आरोप लगाते हुए इसका हिसाब मांगा है। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा पूरे साल सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के बजाए उसके लिए आजादी देने में लगी रही। प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री इन घोटालों पर पर्दा डालने और उनसे देश को गुमराह करने में लगे रहे। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि संप्रग सरकार के दोनों कार्यकाल में इस साल जितने घोटाले सामने आए, उतने कभी नहीं आए। इससे देश को 2.50 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी, जो देश की सालाना योजना का 67 फीसदी है। यह देश का दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लगातार ऐसे भ्रष्ट मंत्रियों वाले मंत्रिमंडल की अध्यक्षता करते रहे और घोटालों पर पर्दा डालते रहे। उन्होंने कहा 2जी स्पेक्ट्रम, राष्ट्रमंडल खेल व आदर्श सोसायटी मामलों में सरकार जेपीसी की मांग से भागती रही। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री यह तो कहते रहे कि उनके पास छिपाने को कुछ भी नहीं है, लेकिन जेपीसी से डरे रहे। भाजपा ने कांग्रेस व संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी सवाल दागते हुए कहा कि वे देश को बताएं कि यह 2.50 लाख करोड़ रुपया कहां गया और देश के खजाने में यह कैसे लौटेगा?
No comments:
Post a Comment