नई दिल्ली सर्जरी कराने के बाद सेहत को लेकर छाया संशय दूर करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार से पार्टी का कामकाज शुरू कर दिया है। अमेरिका से वापसी के बाद पहली बार सोनिया ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम चयन को लेकर हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शिरकत कर अपनी सक्रियता का एलान किया। सोनिया न सिर्फ पूरे एक घंटे बैठक में मौजूद रहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की जटिल सीटों पर जमकर सभी से सवाल-जवाब भी किए। संगठन के कामकाज में सोनिया की वापसी पर पूरी पार्टी और सरकार के मंत्रियों में खासा उत्साह देखा गया। वापसी के बाद सीधे उत्तर प्रदेश से जुड़ी बैठक में हिस्सा लेकर सोनिया ने राज्य विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी गंभीरता का भी संदेश दिया है। बैठक में सोनिया ने कहा भी कि मैं उत्तर प्रदेश को लेकर बहुत आशान्वित हूं। ध्यान रहे अभी पिछले दिनों हुई कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक में सोनिया ने शिरकत नहीं की थी, लेकिन बृहस्पतिवार को 10, जनपथ पर हुई इस बैठक में वह करीब एक घंटे मौजूद रहीं। आम तौर पर साड़ी में ही नजर आने वालीं सोनिया नीले रंग के सलवार सूट में थीं और बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष खुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगवानी करने कमरे के दरवाजे तक भी आई। बैठक में सोनिया-मनमोहन के अलावा, राहुल गांधी, मोती लाल वोरा, जनार्दन द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, मोहन प्रकाश, रीता जोशी और केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी भी मौजूद रहे। बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव दिग्विजय सिंह ने अपने सिर पर हाथ रखकर कहा कि भगवान की दया से वह स्वस्थ हैं और उत्तर प्रदेश से उन्हें बेहद आशाएं हैं। मीडिया विभाग के चेयरमैन और महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि इस बैठक की प्रक्रिया या तौर-तरीके में कोई बदलाव नहीं था। पहले की तरह ही सब कुछ था और कांग्रेस अध्यक्ष अब सक्रिय हो रही हैं। हालांकि, उन्होंने माना कि सेहत पहले जैसी होने में अभी कुछ वक्त जरूर लगेगा। वहीं, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रही थीं और उन्होंने बैठक में सीटों पर चर्चा के दौरान खासी पूछताछ की और अपनी राय रखी। केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के काम पर वापस लौटने से वह सभी खुश हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ी राहत मिली है। इस बैठक में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के करीब छह दर्जन और प्रत्याशियों के नामों पर मुहर भी लगा दी
No comments:
Post a Comment