समाज में गहरी जड़ें जमा चुके भ्रष्टाचार से चिंतित वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने इस बुराई से लड़ने के लिए हर मोर्चे पर सतत संघर्ष का आह्वान किया। हालांकि उन्होंने माना कि इस बुराई के खिलाफ लड़ने के लिए कानून के क्रियान्वयन में कुछ कमियां हैं। मुखर्जी ने गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा, भ्रष्टाचार समाज में काफी गहरी जड़ें जमा चुका है.. इसके खिलाफ सभी संबद्ध पक्षों द्वारा समन्वित व संगठित तरीके से लड़ने की जरूरत है। मुखर्जी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को याद करते हुए कहा, इस बुराई से लड़ने के लिए हमारे प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं और भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हालांकि उन्होंने माना कि मौजूदा कानूनों के क्रियान्वयन में कुछ कमियां हैं और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय की भी कमी है जिससे उनके अधिकार क्षेत्र में घाल-मेल भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, चुनाव फंडिंग और सार्वजनिक सेवाओं के कई क्षेत्रों में प्रशासन संचालन में असफलता ने इस बुराई को बढ़ाने में मदद दी है।
No comments:
Post a Comment