नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस ने इन अटकलों को गलत बताया कि लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं के सवालों पर कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करेगी और लोकसभा चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे। उनसे समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के इस बयान पर प्रतिक्रिया पूछी गई थी कि लोकसभा चुनाव 2014 से पहले हो सकते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि श्री यादव की अपनी सोच है। इस सवाल पर कि क्या श्री यादव अगले चुनाव में प्रधानमंत्री बनने की संभावना तालाश रहे हैं, अल्वी ने कहा कि देश मे हर नागरिक को ऐसा सपना देखने और उसके लिए कोशिश करने का हक है। प्रधानमंत्री बेदाग हैं : कोयला आवंटन मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कैग कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में सरकार को हुए नुकसान को महज अनुमान के आधार पर तय करने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बेदाग हैं और कैग रिपोर्ट के आधार पर कोई उन पर उंगली नहीं उठा सकता। अल्वी ने कोयला मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर किसी प्रकार की जिम्मेदारी से इनकार करते हुए कहा कि प्रक्रि यागत और समझौते के उल्लंघन के लिए चार कोयला ब्लाकों के आवंटन को रद्द करने की कार्रवाई शुरू की गई है। अल्वी ने कहा कि कैग को अपने क्षेत्राधिकार में सीमित रहना चाहिए। वह इतना सक्षम नहीं है कि महज अनुमान के आधार पर सरकार के राजस्व को हुए नुकसान को तय कर सके। कैग का काम केंद्र और राज्य सरकार के खातों का आडिट करना है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर निजी कंपनियां, जिन्हें कोयला ब्लाक मिला है, शतरें का उल्लंघन करती है तो मंत्रालय और मंत्री को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। अगर कोई उल्लंघन हुआ है तो सीबीआई इसे देख रही है और इसमें कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
No comments:
Post a Comment