ठ्ठजागरण ब्यूरो, लखनऊ महंगाई और मूल्य वृद्धि को लेकर बसपा और कांग्रेस नीत संप्रग सरकार टकराव के रास्ते पर है। बसपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को रिटेल सेक्टर में एफडीआइ को स्वीकृति तथा डीजल की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 अक्टूबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्र को समर्थन देने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने अभी तक केंद्र को मुद्दों के आधार पर समर्थन दिया। मयावती ने खुदरा क्षेत्रों में एफडीआइ को हरी झंडी दिखाने पर केंद्र सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा कि केंद्र के फैसले के खिलाफ बसपा 9 अक्टूबर को संकल्प महारैली आयोजित कर अपना विरोध जताएगी। इसके अगले दिन यानी 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। संप्रग के फैसलों को जनविरोधी करार देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रसोई गैस और डीजल के दाम बढ़ाकर किसानों और गरीबों को बुरी तरह प्रभावित किया है। इससे महंगाई और बढ़ेगी। अभी तक केन्द्र सरकार ने जो भी जनविरोधी फैसले किये हैं, हमारी पार्टी ने उसे काफी गंभीरता से लेते हुए समय समय पर इसका विरोध किया है।
No comments:
Post a Comment