जागरण न्यूज नेटवर्क, कोलकाता : समाजवादी पार्टी ने साफ कर दिया कि देश में तीसरे मोर्चे का गठन सन 2014 के लोकसभा चुनाव के नतीजे देखने के बाद किया जाएगा, तब तक समान विचारधारा वाली पार्टियों से मेलमिलाप का दौर चलता रहेगा। कोलकाता में दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद गुरुवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने समय पूर्व लोकसभा चुनाव की संभावना को कमजोर करते हुए कहा कि उनकी पार्टी इसके लिए जिम्मेदार नहीं बनेगी। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को लेकर पार्टी की ओर से बुधवार को आए तल्ख बयान के बाद मुलायम ने भरपाई की कोशिश में कहा, राहुल के लिए हमारी तरफ से शुभकामनाएं हैं। भावी रणनीति को स्पष्ट करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उत्तर प्रदेश में केवल अमेठी और रायबरेली में प्रत्याशी नहीं खड़ा किया जाएगा, क्योंकि कांग्रेस ने कन्नौज में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। प्रधानमंत्री पद के सवाल पर मुलायम ने कहा, वह उम्मीदवार नहीं हैं लेकिन अगर मौका मिलेगा तो वह जिम्मेदारी लेने से परहेज भी नहीं करेंगे। उत्तर प्रदेश की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है। बेरोजगारी भत्ता शुरू होने पर युवाओं में उत्साह बढ़ा है। चुनाव घोषणा पत्र में किए गए सभी वादे प्रमुखता के साथ पूरे किए जाएंगे ताकि लोकसभा चुनाव में पार्टी को अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल हो सके। ममता बनर्जी के साथ संबंधों के सवाल पर मुलायम ने कहा कि सुश्री बनर्जी के साथ उनके संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं। वह उनकी छोटी बहन की तरह हैं और जिस तरह वह काम कर रही हैं उसका वह सम्मान करते हैं। राष्ट्रपति चुनाव के समय संबंधों में खटास पैदा होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अध्याय खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राइटर्स बिल्डिंग जाकर ममता से मुलाकात की। उन्होंने जिस तरह अखिलेश का स्वागत किया, उसके लिए वह ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हैं।
No comments:
Post a Comment