Friday, October 21, 2011

दिल्ली से भेजी खाद यूपी में हो जाती है ब्लैक : राहुल


राज्य की मायावती सरकार के खिलाफ तल्ख तेवर अपनाते हुए कांग्रेस महामंत्री राहुल गांधी ने यहां कहा कि दिल्ली से भेजी गई खाद यूपी के गोदामों में पहुंचने के बाद ब्लैक हो जाती है। यही हाल केंद्रीय योजनाओं के लिए दिल्ली से आवंटित होने वाले धन का है। इससे योजनाओं का लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि इसीलिए केंद्र सरकार अब आधार कार्ड बनवा रही है। इससे केंद्र का धन सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा होगा। गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने हरखूमऊ में बीज संशोधन संयंत्र व भंडारगृह का शुभारंभ करते हुए आरोप लगाया कि बसपा सरकार की लापरवाही के कारण केंद्र द्वारा किसानों के 60 हजार करोड़ रुपये के ऋण माफी का पूरा लाभ नहीं मिल रहा। उन्होंने किसानों की खाद न मिलने की शिकायत पर कहा कि दिल्ली से केंद्र सरकार यूपी के किसानों के लिए खाद भेजती है। खाद यूपी के गोदामों में पहुंचने के बाद गायब हो जाती है। उन्होंने कहा कि पता चला है कि खाद रात के अंधेरे में गोदामों से ब्लैक में बेच दी जाती है। उन्होंने मनरेगा, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में हजारों करोड़ रुपये का सही उपयोग नहीं होने के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा की केंद्र की मनमोहन सरकार के प्रयासों के बाद भी यूपी में किसानों और आम जनता को उनका वाजिव हक नहीं मिल पा रहा है। राहुल ने कहा कि इसके लिए अब आपको प्रदेश में गरीबों और किसानों की मदद करने वाली कांग्रेस की सरकार बनानी होगी। इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि संसद के आगामी सत्र में भूमि अधिग्रहण विधेयक पारित करा दिया जाएगा। उन्होंने इस दौरान उन्होंने तीन साल में सबके आधार कार्ड बनवाने का भी भरोसा दिलाया। इसके बाद राहुल गांधी ने गौरीगंज के किसान सेवा केंद्र पर पहुंच खाद की किल्लत झेलते किसानों का दर्द जाना। रजिस्टर व स्टाक के मिलान में गड़बड़ी भी पकड़ी। जिला कृषि अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के साथ पार्टी कार्यालय में बैठक कर विधायकों और क्षेत्रीय कांग्रेसजनों से किसानों की समस्याएं सुलझाने के लिए संघर्ष करने की बात कहीं। राहुल गांधी को ग्राम दयालापुर के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों तीन माह से मिड मील नहीं मिलने की शिकायत की। राहुल के वाहनों का काफिला संसदीय क्षेत्र की ओर निकला तो तेंदुआ, बहादुरपुर, जायस, गांधीनगर, बाबूगंज, काजी पट्टी स्थानों पर लोगों ने फूलों व नारों से स्वागत करते हुए अपनी पीड़ाएं भी बांटी। गौरीगंज में कार्पोरेशन बैंक की शाखा का उद्घाटन करते हुए भी राहुल गांधी ने वोट बैंक का ध्यान रखा। केंद्रीय योजनाओं के अमल में गोलमाल के आरोप राज्य सरकार पर लगाते हुए बताया कि केंद्र से भेजे एक रुपये का 15 पैसा ही जनता तक पहुंच पा रहा है।

No comments:

Post a Comment