Tuesday, November 22, 2011

राज्यों को अपेक्षाकृत छोटा होना चाहिए : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि राज्यों को अपेक्षाकृत आकार में छोटा होना चाहिए जिससे वहां की समस्याओं को तत्परता से दूर किया जा सके। मुख्यमंत्री ने अपने जनता दरबार कार्यक्र म से इतर संवाददाताओं से कहा कि छोटे राज्य के संबंध में मेरी प्रतिक्रि या को सही परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए। छोटे राज्य ऐसे होने चाहिए जिससे वहां स्थिरता हो। मेरे बयान को उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांटने के प्रस्ताव या अन्य किसी राज्य के साथ छोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आबादी और क्षेत्रफल के तालमेल के आधार पर राज्यों का गठन हो तो वहां स्थिरता आएगी और विकास होगा। किसी भी राज्य में कम से कम 100 विधानसभा क्षेत्र होने चाहिए ताकि वहां राजनीतिक स्थिरता बनी रहे। यह इस प्रकार होना चाहिए कि राज्य अपनी समस्या को दूर करने में सफल रहे।

No comments:

Post a Comment