Wednesday, November 30, 2011

बादल सरकार की गलत नीतियों से पिछड़ा पंजाब


पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि अकाली-भाजपा सरकार की गलत नीतियों से पंजाब देश भर में विकास के मामले में पहले से 18वें स्थान पर खिसक गया है। राज्य में 47 लाख बेरोजगार हैं, जिनके रोजगार का सरकार कोई प्रबंध नहीं कर पाई है। कैप्टन मंगलवार को यहां पंजाब बचाओ रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 2.72 करोड़ की आबादी में 47 लाख बेरोजगार हैं, लेकिन अकाली-भाजपा सरकार ने इन्हें रोजगार देने के लिए कोई उपाय नहीं किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही सभी बेरोजगारों के लिए नौकरी के अवसर पैदा किए जाएंगे। कैप्टन ने कहा कि बादल सरकार ने पचास हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं। सत्ता में आने पर सभी मुकदमों को रद कर दोषियों को सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में नंगल डैम, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, पीजीआई कांग्रेस की देन हैं, जबकि बादल ने अपने शासन में कभी कोई बड़ा काम नहीं किया। बादल परिवार व इनके रिश्तेदारों ने बस राज्य को लूटा है। उन्होंने कहा कि बादल के शासन में अमीरों के लिए तो बड़े बडे़ शिक्षण संस्थान व अस्पताल हैं, लेकिन गरीब इनसे महरूम हैं। कांगे्रस सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी कि गरीबों को भी ये सुविधाएं आसानी से मिल सकें। रैली को विधायक सुनील जाखड़ व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगमीत बराड़ ने भी संबोधित किया। उधर, फाजिल्का में पंजाब बचाओ यात्रा की आखिरी रैली को संबोधित करते हुए कैप्टन ने कहा कि बादल अब बूढ़े हो चले हैं, इसलिए उन्हें अब राजनीति छोड़ देनी चाहिए। भले ही उनकी पार्टी कह रही है कि अकाली सरकार बनी तो मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ही होंगे, लेकिन जनता ऐसा नहीं होने देगी। हमने रिलायंस के मुकेश अंबानी को निवेश के लिए आमंत्रित किया था। रिलायंस ग्रुप ने राज्य के सभी 12600 गांवों में नए बीज, नई फसलें, बिजाई से लेकर उसे मंडी लाने और बिक्री का प्रबंध करना था, लेकिन बादल सरकार ने पूरी योजना पर पानी फेर दिया।

No comments:

Post a Comment