कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने अपने मिशन यूपी-2012 के तहत ‘कांग्रेस का हाथ, जनता के साथ’ के फलसफे को बयान करते हुए मंगलवार कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में इस बार कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिला तो पांच साल में प्रदेश को विकास की दौड़ में नम्बर वन पर पहुंचा देंगे। राहुल ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव की मुहिम के तहत बाराबंकी व बहराइच में आयोजित जनसभाओं में कहा कि प्रदेश में पिछले 20 वषार्ें के दौरान जो सरकारें बनीं, उन्होंने जनता का कुछ भी भला नहीं किया। वे सरकारें जातिवादी मानसिकता वाले लोगों की थी। अब आपको कांग्रेस के नेतृत्व में आम जनता की सरकार बनानी है। हम केन्द्र से पैसा भेजते हैं। मगर बीच में सरकार , मंत्री, अफसर व दलाल आपका हक डकार जाते हैं। जहां हमारी सरकारें हैं वे राज्य क्षेत्र आई टी सेक्टर, आटोमोबाइल कारखाने, कृषि व अन्य क्षेत्रों में काफी आगे हैं और उत्तर प्रदेश लगातार पिछड़ता जा रहा है। अब फैसला आपको लेना है। हम उत्तर प्रदेश में हर वर्ग हर समाज की प्रगतिशील सरकार बनाएगें। श्री गांधी ने कहा कि आधार कार्ड (यूआईडी) के जरिए हम एैसी व्यवस्था बनाएगें कि योजनाओं का पैसा विचौलिए की बजाए सीधे आपके एकाउंट में जाए। मिशन फतेह यूपी पर निकले राहुल गांधी ने उमड़े जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां से कैम्पेन की शुरुआत इसलिए की है कि बाराबंकी से मेरा घरेलू रिश्ता रहा है और स्व. रफी अहमद किदवई हमारे अभिभावक रहे हैं।
No comments:
Post a Comment