Wednesday, August 17, 2011

गरीबों के घर फोटो खिंचवाने जाते हैं राहुल


शिवसेना के बाद भाजपा के फायरब्रांड नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर हमला बोला है। मोदी ने आरोप लगाया कि राहुल मीडिया में प्रचार के लिए गरीबों के घर जाते हैं और उनके बच्चों को गोद में उठाकर फोटो खिंचवाते हैं। शिवसेना ने भी सोमवार को अपने मुखपत्र सामना में मावल में किसानों पर हुई गोलीबारी को लेकर कांग्रेस महासचिव को घेरा था। पार्टी ने किसानों के मारे जाने पर भट्टा-पारसौल जाने वाले राहुल को लापता घोषित कर उनके मावल न आने पर करारा प्रहार किया था। खेड़ा जिले के नडियाद के एसआरपीएफ मैदान में मंगलवार को आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री मोदी ने कांग्रेसनीत केंद्र सरकार और इसके महासचिव राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश कांग्रेस के कारण ही आज गरीब है। मीडिया में प्रचार पाने की खातिर राहुल गांधी गरीबों के घर जाकर खाना खाने जाते हैं। गरीबों के बच्चों को गोद में लेकर फोटो खिंचवाने को शर्मनाक बताते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कारण ही आज देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार संवैधानिक संगठनों का उपयोग गुजरात को बदनाम करने के लिए कर रही है, गुजरात विरोधियों को राज्य का विकास अवरूद्ध करने में लगा रखा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे अन्ना हजारे को बदनाम करने के लिए कांग्रेस उन पर लगातार झूठी बयानबाजी कर रही है। मोदी ने दावा किया कि पिछले एक दशक में देश की विकास दर को पीछे छोड़ते हुए गुजरात की विकास दर दस फीसदी को छू रही है।

No comments:

Post a Comment