Thursday, December 8, 2011

दीदी ने दी कर्मचारियों व पेंशनरों को नए वर्ष की सौगात


राज्य के सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए नए वर्ष में खुशखबरी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सरकारी कर्मचारियों के 12 संगठनों के साथ बैठक के बाद बकाया 23 फीसदी महंगाई भत्ते की पहली किस्त 10 प्रतिशत आगामी वर्ष जनवरी से कर्मचारियों को देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य के 10 लाख सरकारी कर्मचारी व 4.30 लाख पेंशनर लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि 10 फीसदी डीए स्कूल, कालेज, नगर पालिका, पंचायत स्तर के कर्मचारियों को मिलेगा। बाकी 13 फीसदी डीए के भुगतान को लेकर बाद में विचार किया जाएगा। दस फीसदी डीए के भुगतान की घोषणा से कर्मचारी खुश हैं। मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि पिछली सरकार ने दो लाख से अधिक ऋण का बोझ छोड़ रखा है, जिस पर ब्याज के रूप में प्रतिमाह 15000 करोड़ रुपये देना पड़ रहा है। सरकारी की आर्थिक स्थित खराब होने के बावजूद कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। इसके सरकार के कोष पर प्रतिमाह 250 करोड़ रुपये यानी सालाना 3000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि पिछली सरकार के समय का 16 फीसदी व ममता सरकार के समय 7 फीसदी डीए का भुगतान कर्मचारियों को नहीं हो सका था। बकाया इन्हीं 23 फीसदी में से पहली किस्त के रूप में 10 फीसदी डीए के भुगतान की घोषणा की गई है। राज्य सरकार कर्मचारियों की वामपंथी संगठन राज्य को-आर्डिनेशन कमेटी के सचिव अनंत बनर्जी ने मुख्यमंत्री की घोषणा पर साधुवाद देते हुए कहा कि सरकार चाहती तो 16 फीसदी डीए का भुगतान हो सकता था, क्योंकि पिछली सरकार ने लेखानुदान में वर्ष 2011 12 के लिए डीए व वेतन के रूप में 55000 करोड़ रुपये पास किया था। वहीं दूसरी ओर युनाइटेड स्टेट गवर्नमेंट कर्मचारी फेडरेशन (बंगाल) के विश्वजीत भट्टचार्य, फेडरेशन आफ सेक्रेटेरिएट (बंगाल) के सचिव संजीव पाल, यूएसजीईएफ के पार्थ चटर्जी ने फैसले पर खुशी जताई है।

No comments:

Post a Comment