Saturday, October 15, 2011

कांग्रेस यदि दलित को पीएम बनाए तो मायावती भयभीत क्यों : अंबेडकर


आरपीआई नेता और भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने शनिवार को कहा कि यदि कांग्रेस दलित को प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्त करती है तो उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को पार्टी से भयभीत नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे मायावती से अधिक योग्य हैं। यह बयान मायावती की उस टिप्पणी के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के अगले साल होने वाले चुनावों के मद्देनजर दलित वोटों को काटने के लिए कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार या केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे को प्रधानमंत्री बना सकती है। प्रकाश ने संवाददाताओं से कहा, ‘यदि दलित प्रधानमंत्री बनता है तो उन्हें खुश होना चाहिए, मीरा और शिंदे दोनों ही मायावती से अधिक योग्य हैं।’
उन्होंने कहा कि इन दोनों के अलावा कांग्रेस के पास बूटा सिंह और केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा के रूप में महत्वपूर्ण दलित चेहरे हैं। मीरा पूर्व भारतीय विदेशी सेवा अधिकारी रह चुकी हैं जबकि शिंदे जानेमाने राजनेता हैं जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘उनकी राजनीतिक छवि मायावती से बेहतर है।’

No comments:

Post a Comment